मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने CM शिवराज को लिखा पत्र- बीड़ी श्रमिक और तेंदूपत्ता संग्राहकों की समस्याओं के बारे में बताया - बीड़ी श्रमिक

पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिख कर बीड़ी श्रमिकों व तेंदूपत्ता संग्राहकों की समस्याओं से अवगत कराया है.

cm Shivraj
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

By

Published : May 11, 2020, 3:44 PM IST

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को बीड़ी श्रमिकों और तेंदूपत्ता संग्राहकों की समस्याओं को लेकर पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने शिवराज सिंह से कहा है कि मौजूदा स्थिति में प्रदेश के बुंदेलखंड, महाकौशल और अन्य बिल्डिंग उत्पादक क्षेत्रों के संगठित एवं असंगठित श्रमिकों और तेंदूपत्ता संग्राहक की समस्याओं से सीएम को अवगत कराना चाहता हूं.

कमलनाथ ने अपने पत्र में ये लिखा

कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश में लॉकडाउन के कारण तेंदूपत्ता का संग्रहण ना होने और कच्चे माल की आपूर्ति नहीं होने के कारण घर बैठकर बीड़ी बनाने वाले बीड़ी श्रमिकों और तेंदूपत्ता संग्राहकों की आजीविका पर असर पड़ा है. कमलनाथ ने लिखा कि उनको जानकारी मिली है कि तेंदूपत्ता संग्राहक ठेकेदारों का ठेका भी हो चुका है और ठेकेदारों ने सुरक्षा निधि भी जमा करा दी है, लेकिन प्रशासन की रोक के कारण तेंदूपत्ता का संग्रहण नहीं हो पा रहा है और कच्चे माल की उपलब्धता ना होने के कारण बीड़ी श्रमिकों को रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से बीड़ी कारखानों को आवश्यक अनुमति प्रदान कर बीड़ी श्रमिकों और तेंदूपत्ता संग्राहक को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:क्या जान इतनी सस्ती ?, बुजुर्ग ने बीड़ी देने से किया इनकार तो युवक ने मार डाला

बीड़ी क्षेत्रों से सीएम को कराया अवगत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखे पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संकट के समय में आपका ध्यान प्रदेश के बुंदेलखंड, महाकौशल एवं अन्य बीड़ी उत्पादक क्षेत्रों के संगठित एवं असंगठित बीड़ी श्रमिकों और तेंदूपत्ता संग्राहक उनकी समस्याओं की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं. प्रदेश में लॉकडाउन के कारण तेंदूपत्ता संग्रहण ना होने एवं बीड़ी उत्पादन के लिए कच्चे माल की आपूर्ति नहीं होने के कारण घर पर बैठकर बीड़ी बनाने वाले श्रमिकों और तेंदूपत्ता संग्राहक की आजीविका पर विपरीत असर पड़ा है. बीड़ी कारखाने भी बंद हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से आग्रह किया है कि बीड़ी उत्पादन करने वाले कारखानों को आवश्यक अनुमति देने एवं कच्ची सामग्री के प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने का कष्ट करें. जिससे बीड़ी श्रमिकों एवं तेंदूपत्ता संग्राहक को रोजगार उपलब्ध हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details