मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिव'राज' पर कमल'वार'! जनता को भाषण नहीं राशन-इलाज चाहिए - कोविड 19 ट्रेकर

पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को भाषण नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें राशन चाहिए. जो तस्वीर आपने प्रदेश की बदलकर रख दी है, ऐसा प्रदेश मैंने आपको नहीं सौंपा था.

kamal-nath-has-targeted-shivraj-singh
फाइल फोटो

By

Published : Apr 15, 2020, 3:24 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में हर दिन मिल रहे कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा कि चंद दिनों में ही आपने प्रदेश की तस्वीर बदलकर रख दी है. मैंने आपको ऐसा प्रदेश नहीं सौंपा था.

कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश की जनता को झूठे भाषण नहीं राशन चाहिए. सरकार बेपरवाह, हवा-हवाई बातें नहीं बेहतर इलाज चाहिए. जनता को कोरोना से बचाव चाहिए. अब तो ऐसा लग रहा है कि आपका प्रदेश पर कोई नियंत्रण बचा नहीं है.

कमलनाथ ने दूसरे ट्वीट में कहा कि प्रदेश देश में पांचवें स्थान पर, प्रदेश का इंदौर देश में तीसरे स्थान पर, मृत्यु दर भी देश में सबसे ज़्यादा है. इलाज के अभाव में रोजाना मौतें हो रही हैं. न एम्बुलेंस है और न ही संसाधन हैं. संसाधनों के अभाव में डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी के संक्रमित होने के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं.

कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि शिवराज जी कोरोना की महामारी में प्रदेश की स्थिति भयावह होती जा रही है. रोज बढ़ते आंकड़े, प्रतिदिन हो रही मौतें , भुखमरी की स्थिति, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदेश कोरोना को लेकर भी देश में शीर्ष पर पहुंचता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details