भोपाल। कमलनाथ सरकार प्रदेश में 900 से अधिक गौशाला बनाने जा रही हैस जिसको लेकर काम भी शुरु हो गया है. वहीं गाय पालने वालों पर प्रदेश सरकार सख्त हो गई है. सरकार ने ऐसे लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो अपनी गाय को आवारा की तरह गाय को बाहर छोड़ेगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.
कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसला, खोली जाएंगी गौशालाएं - Acting Against Gopalakaran
कांग्रेस, बीजेपी की तर्ज पर गौशालाएं खोलने जा रही है जिसके लिए प्रदेश सरकार ने काम भी शुरु कर दिया है.
प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने बताया कि सरकार गायों को लेकर चिंतित है और जितनी भी गाय हैं सरकार उनके सिंग पर रेडियम लगाने जा रही है. जिससे बरसात के दिनों में होने वाली दुर्घटनाओं से आम जनता को बचाया जा सके. इसके साथ ही प्रदेश में गायों पर टैगिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें अभी 60% काम हो चुका है. इससे सरकार को पालक गाय और निर्वासित गाय में के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.
साथ ही साथ सरकार अपनी गायों को आवारा छोड़ने पर गाय पालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मूड में है. पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने बताया कि यदि गोपालक बार-बार अपनी गायों को आवारा की तरह बाहर छोड़ते हैं तो उन पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.