भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने विधानसभा में 23 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया. बुधवार को पेश किए गए अनुपूरक बजट पर आज यानि 19 दिसंबर गुरुवार को चर्चा चल रही है. चर्चा के बाद अनुपूरक बजट पारित कर दिया जाएगा.
कमलनाथ सरकार के 23 करोड़ के अनुपूरक बजट पर बीजेपी को एतराज
प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने विधानसभा में 23 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया. बुधवार को पेश किए गए अनुपूरक बजट पर आज चर्चा चल रही है. चर्चा के बाद अनुपूरक बजट पारित कर दिया जाएगा.
कमलनाथ सरकार के अनुपूरक बजट को लेकर बीजेपी विधायक कमल पटेल ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि दो लाख 20 हजार करोड़ रुपए के मुख्य बजट में से सरकार ने एक पैसा भी खर्च नहीं किया और अब 23 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किए हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा है और सरकार सिर्फ ट्रांसफर और अवैध उद्योग चला रही है.
विधायक ने कहा कि पंचायतों की निधि रोक दी गई है, जनपद सदस्यों की भी निधि रोक दी गई. यहां तक की जिला पंचायत सदस्यों और अध्यक्षों को भी एक पैसा नहीं दिया गया. प्रदेश में विकास नाम की चीज नहीं है. ठेकेदार आत्महत्या कर रहे हैं. काम छोड़ कर भाग रहे हैं, उनके डंपर और दूसरे उपकरण बिक रहे हैं. प्रदेश में सिर्फ दो धंधे चल रहे हैं ट्रांसफर उद्योग और रेत माफिया का उद्योग चल रहा है.