भोपाल। कमलनाथ सरकार प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह को हटाने की तैयारी में है. प्रदेश सरकार की इस मंशा को लेकर बीजेपी ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी का कहना है कि जो अधिकारी सरकार के आगे नतमस्तक नहीं होते, सरकार उन्हें प्रताड़ित करती है या फिर हटा देती है.
DGP वीके सिंह को हटाने की तैयारी मध्यप्रदेश के बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पारासर ने कहा कि जो सरकार की मंशा के अनुसार काम करते हैं, सरकार उन्हें पुरस्कृत करती है जैसे कि राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
संघ लोक सेवा आयोग को सरकार ने भेजी सूची
कमलनाथ सरकार डीजीपी वीके सिंह को हटाने की तैयारी में है और इसको लेकर प्रदेश सरकार ने एक सूची संघ लोक सेवा आयोग को भेजी है. माना जा रहा है कि बीजेपी वीके सिंह सरकार के मन मुताबिक काम नहीं कर रहे हैं. खासतौर से हनी ट्रैप मामले में बनाई एसआईटी सरकार की बिना जानकारी के बनाई गई थी.
इन घटनाओं को देखा जा रहा मामले से जोड़कर
वहीं राजगढ़ कलेक्टर थप्पड़ कांड में कलेक्टर निधि निवेदिता के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश भी डीजीपी की थी. इसके साथ ही सागर में दलित को जिंदा जलाने छिंदवाड़ा में दलित मासूम के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या और हाल ही में धार के मनावर में मोब लीचिंग की घटना को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है.
राजेंद्र कुमार को बनाया जा सकता है डीजीपी
डीजीपी वीके सिंह के को हटाने के बाद हनी ट्रैप मामले की जांच कर रहे एसआईटी चीफ राजेंद्र कुमार को नया डीजीपी बनाने की तैयारी की जा रही है. वर्तमान में राजेंद्र कुमार साइबर सेल के स्पेशल डीजीपी हैं.