मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार ने किया शहीदों के परिवारों का सम्मान,हर साल होगा कार्यक्रम

कमलनाथ सरकार ने इस साल हुए प्रदेश के सभी शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया.

By

Published : Aug 15, 2019, 3:49 AM IST

कमलनाथ सरकार ने किया शहीदों के परिवारों का सम्मान,हर साल होगा कार्यक्रम

मध्य प्रदेश सरकार ने इस वर्ष हुए सभी प्रदेश के शहीदों को सम्मान दिया और उनके परिजनों की मदद करने का आश्वासन भी दिया है मिंटो हॉल में 14 अगस्त की संध्या को शहीदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें इस वर्ष हुए पुलिस और सीआरपीएफ के शहीदों के नाम उनके परिवार जनो को सम्मान दिया गया

कमलनाथ सरकार ने किया शहीदों के परिवारों का सम्मान,हर साल होगा कार्यक्रम
सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने परिजनों को शॉल,श्रीफल और सम्मान पत्र भेंट किया, साथ ही उन्होंने कहा कि हम हर वर्ष सम्मान समारोह रखेंगे जिससे कि शहीद हुए सैनिकों को सम्मान मिल सके.देशभक्ति सभी में होनी चाहिए परन्तु इस तरह की होनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा युवा आर्मी में जाएं न कि फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से देशभक्ति जताए,हम अपील करते हैं कि मध्यप्रदेश के युवा तो आर्मी में जा रहे हैं परन्तु अन्य राज्यों के युवा भी आर्मी में जाएं और देशभक्ति का जज्बा दिखाये इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मंत्री पीसी शर्मा ,मंत्री आरिफ अकील, आईजी योगेश देशमुख, कलेक्टर तरुण पिथोड़े, कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details