मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'हनी ट्रैप वालों पर कार्रवाई होती तो नहीं गिरती कमलनाथ सरकार' - भोपाल सांसद का वीडियो

एमपी के भोपाल में मंगलवार को कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद ने कहा कि अगर व्यापम, ई-टेंडिरंग और हनी ट्रैप पर कार्रवाई होती तो यह सब नहीं होता. उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठे मुकदमे लगाने की बात गलत है.

Rajya Sabha MP Vivek Tankha
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा

By

Published : Apr 6, 2021, 3:52 PM IST

भोपाल।कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने पूर्व की कांग्रेसनीत कमलनाथ सरकार को लेकर स्वीकार किया कि यदि व्यापम, ई-टेंडरिंग और हनी ट्रैप में शामिल घोटालेबाजों पर सही समय पर कार्रवाई की जाती तो कमलनाथ की सरकार नहीं गिरती. दरअसल विवेक तन्खा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाए गए झूठे मुकदमों के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. तन्खा ने कहा कि आज जो मैंने वीडी शर्मा का ट्वीट पढ़ा कि कांग्रेस के शासनकाल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें दायर किए गए जो कि वापस लिए जा रहे हैं, झूठे मुकदमे वापस लेने का तो मैं स्वागत करता हूं क्योंकि झूठे मुकदमे नहीं लगने चाहिए.

भाजपा के झूठे मुकदमे लगाने की बात राज्यसभा सांसद ने बताई गलत.

'झूठे मुकदमे कांग्रेस की संस्कृति नहीं'
तन्खा ने कहा कि ये कहना कि कांग्रेस कार्यकाल में झूठे मुकदमे लगाए गए हैं. ये यकीन करना बड़ा कठिन है क्योंकि जब सही मुकदमों पर कार्रवाई नहीं हो रही तो झूठे मुकदमे लगाने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता है. विवेक तन्खा ने कहा कि मुझे जरूर पता है कि कांग्रेस में ये संस्कृति तो कभी नहीं थी. उन्होंने कहा कि मैं कमलनाथ को 30 साल से जानता हूं. वो झूठे मुकदमे लगाने में विश्वास नहीं करते हैं.

आपदा भी अवसर! कौन 'गटक' गया 30 करोड़ का त्रिकुट काढ़ा?

कार्रवाई होती तो भाजपा हिम्मत नहीं करती
विवेक तन्खा ने कहा कि मेरा तो उनसे यही दर्द है कि यदि वे सही मुकदमों पर कार्रवाई कर लेते तो उनकी सरकार नहीं गिरती. मुझे पता है व्यापम पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, ई-टेंडरिंग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, हनी-ट्रैप पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इतने बड़े टेंडर्स का मैन्युप्यूलेशन हुआ है. बडे़ अधिकारी और लोग इसमें शामिल थे. अगर रत्ती भर की कार्रवाई होती तो भाजपा हिम्मत नहीं करती जो उसने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details