भोपाल।कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने पूर्व की कांग्रेसनीत कमलनाथ सरकार को लेकर स्वीकार किया कि यदि व्यापम, ई-टेंडरिंग और हनी ट्रैप में शामिल घोटालेबाजों पर सही समय पर कार्रवाई की जाती तो कमलनाथ की सरकार नहीं गिरती. दरअसल विवेक तन्खा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाए गए झूठे मुकदमों के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. तन्खा ने कहा कि आज जो मैंने वीडी शर्मा का ट्वीट पढ़ा कि कांग्रेस के शासनकाल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें दायर किए गए जो कि वापस लिए जा रहे हैं, झूठे मुकदमे वापस लेने का तो मैं स्वागत करता हूं क्योंकि झूठे मुकदमे नहीं लगने चाहिए.
'झूठे मुकदमे कांग्रेस की संस्कृति नहीं'
तन्खा ने कहा कि ये कहना कि कांग्रेस कार्यकाल में झूठे मुकदमे लगाए गए हैं. ये यकीन करना बड़ा कठिन है क्योंकि जब सही मुकदमों पर कार्रवाई नहीं हो रही तो झूठे मुकदमे लगाने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता है. विवेक तन्खा ने कहा कि मुझे जरूर पता है कि कांग्रेस में ये संस्कृति तो कभी नहीं थी. उन्होंने कहा कि मैं कमलनाथ को 30 साल से जानता हूं. वो झूठे मुकदमे लगाने में विश्वास नहीं करते हैं.