मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

17 जून को कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे, प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएगी कांग्रेस - भोपाल

मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के 6 महीने पूरे होने पर पार्टी प्रेस वार्ता करने जा रही है. जिसमें अब तक सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया जाएगा.

सीएम कमलनाथ

By

Published : Jun 15, 2019, 5:08 PM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार के 17 जून को 6 महीने पूरे होने जा रहे हैं. इस जिले के प्रभारी मंत्री, विधायक, वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता एक साथ पूरे प्रदेश के सभी जिलों में प्रेस वार्ता करेंगे. प्रदेश सरकार की योजनाओं को कांग्रेस जनता तक पहुंचाएगी.

क्या है पूरा मामला

  • मध्यप्रदेश कमलनाथ सरकार को 17 जून को 6 महीने पूरे हो जाएंगे.
  • 6 महीने पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के प्रभारी मंत्री, विधायक, वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता एक साथ प्रदेश के सभी जिलों में प्रेस वार्ती करेंगे.
  • प्रेस वार्ता में कमलनाथ सरकार के 6 महीने के विकास कार्यों के बारे में जनता को अवगत करवाएंगे.
  • कांग्रेस का कहना है कि छोटे से कार्यकाल में सरकार ने अपने वचन पत्र पर अमल करते हुए कई ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.
    प्रदेश सरकार करेगी प्रेसवार्ता


कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि अपने छोटे से कार्यकाल में कमलनाथ सरकार ने अपने वचन पत्र पर अमल करते हुए कई ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. जिससे ना केवल जनता को बड़ी राहत पहुंची, बल्कि प्रदेश विकास की राह पर दौड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के सभी जन हितेषी निर्णय से जनता को अवगत कराने और जवाबदेह सरकार के रूप में अपने 6 माह का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने के उद्देश्य से सरकार और संगठन ने यह पहल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details