भोपाल। कमलनाथ सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दे सकती है. सरकार कर्मचारियों का 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी में है. इसके लिए वित्त विभाग ने इस संबंध का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास मंजूरी के लिए भेजा दिया है.
कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देने की तैयारी में सरकार, 3 फीसदी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
दिवाली से पहले कमलनाथ सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. सरकार कर्मचारियों का 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है.
उम्मीद की जा रही है कि, सरकार दीवाली से पहले इस प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है. वित्त विभाग के प्रस्ताव के तहत प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी किया जा सकता है. सरकार के इस फैसले से साढ़े 4 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. सरकार के इस फैसले से वित्त विभाग पर तकरीबन 900 करोड़ का अतिरिक्त भार आने की संभावना है. वहीं प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कर्मचारियों को 3 प्रतिशत डीए बढ़ाए जाने पर बधाई दी है.
बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि कर्मचारियों को डीए पहले ही देना चाहिए था. हमारी सरकार ने कर्मचारियों के हित का हर समय ध्यान रखा था. कांग्रेस की सरकार जबसे मध्यप्रदेश में आई है, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ कुठाराघात हो रहा है. उन्होंने कहा सरकार का यह निर्णय केवल कागजों तक ना रह जाए, कर्मचारियों में महंगाई भत्ता मिलना भी चाहिए.