भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने मप्र में होने वाले उपचुनाव में मतदान से पहले जनता के नाम संबोधन दिया. कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों जोबट, पृथ्वीपुर और रैगांव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होना है. आपको अपना वोट देने से पहले देश और प्रदेश के हालातों पर जरूर विचार करना चाहिए.
कमलनाथ ने कहा कि यह चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब हम कोरोना महामारी का खौफनाक समय देख चुके हैं. इलाज के अभाव में हमने अपनों को अस्पताल की चौखटों पर दम तोड़ते हुये देखा है. सरकार की सभी व्यवस्था फेल थी. अब घोषणा के बाद भी आज तक एक भी पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिला.
महंगाई चरम पर, कर्जमाफी बंद- कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि पेट्रोल 120 रूपए, डीजल 110 रूपए और रसोई गैस एक हजार रुपए छूने जा रही है. दाल, सब्जी और खाने के तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं और मंहगाई से हर वर्ग परेशान है. कर्जमाफी भी बंद पड़ी है, फसल बीमा मिल नहीं रहा, किसान खाद के लिए भटक रहा है और शिवराज सरकार किसानों पर लाठियां चला रही है. प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, मेरे युवा साथी जब रोजगार मांगने आते हैं, तो शिवराज सरकार उन पर भी लाठियां बरसा रही है.
कर्जदार MP! सरकार ने फिर लिया 2000 करोड़ का कर्ज, प्रदेश पर अब तक 2 लाख 53 हजार करोड़ का लोन