मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दिए निकाय चुनाव की तैयारी के निर्देश, कहा- नहीं बरतनी है कोताही - कांग्रेस संगठन महामंत्री राजीव सिंह

कमलनाथ ने मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन को स्थानीय स्तर के चुनावों की तैयारी के निर्देश दिये हैं. ब्लॉक और जिला इकाइयों को चुनावी मोड में आने के निर्देश दिये गये हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ

By

Published : Aug 13, 2019, 5:12 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस संगठन को स्थानीय स्तर पर होने वाले चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने के निर्देश दिए हैं. कमलनाथ ने प्रदेश भर के ब्लॉक और जिला इकाइयों को तैयार रहने के लिए कहा है. स्थानीय स्तर के चुनावों में नगरीय निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव और सहकारिता के चुनाव प्रमुख हैं.

कमलनाथ ने दिए निकाय चुनाव की तैयारी के निर्देश

मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस संगठन को निर्देश दिये हैं कि विशेष तौर पर वार्डों के परिसीमन और आरक्षण का ध्यान रखा जाए. स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता जन भावनाओं को ध्यान रखते हुए शासन- प्रशासन के सामने परिसीमन को लेकर अपना पक्ष रखें. गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग जहां पंचायतों और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस लोकसभा चुनावों से सबक लेकर अब कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है.

मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि संगठन स्तर पर अभी से तैयारियां करने के निर्देश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा संगठन को दिए गए थे क्योंकि ऐसा देखने में आता है कि जब शासन द्वारा चुनाव की घोषणा होती है और तभी तैयारी शुरू होती है. तब हमारे पास इतना समय नहीं होता है. इसलिए संगठन स्तर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पहले से ही सचेत रहने और तैयार रहने के लिए कहा गया है.

आम जन भावनाओं और वहां की परिस्थितियों को देखते हुए वहां के सामान्य नागरिक और कार्यकर्ता क्या चाहते हैं. उनसे बातचीत के आधार पर परिसीमन में कांग्रेस पार्टी की तरफ से सुझाव रखे जाएं. जिससे कोई परेशानी नहीं हो और समय रहते काम पूरा हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details