मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भांजे की गिरफ्तारी पर कमलनाथ का बयान, 'संस्थाओं का हो रहा दुरुपयोग, मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा' - bank froud

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भांजे रितुल पुरी के मामले में पहली बार बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रतुल के साथ उनका कोई कारोबारी संबंध नहीं है. सीएम ने कहा कि मुझे भरोसा है कि कोर्ट सही फैसला करेगा और सच्चाई सामने जरूर आएगी.

भांजे की गिरफ्तारी पर कमलनाथ का बयान

By

Published : Aug 20, 2019, 3:12 PM IST

भोपाल। भांजे रतुल पुरी की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है, लेकिन उन्हें भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि वे किसी से भी नहीं डरते हैं.

सीएम का ये भी कहना है कि उनका रतुल के साथ कोई कारोबारी संबंध कभी नहीं रहा. उन्होंने कहा कि सब जनता के सामने है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भांजे रतुल पुरी की गिरफ्तारी पर पहले तो कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे थे, लेकिन अब उनका बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि रतुल पुरी के व्यापार से उनका कोई संबंध नहीं है.

भांजे की गिरफ्तारी पर कमलनाथ का बयान

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रतुल पुरी के मामले में पहली बार बयान दिया है. उनका कहना है कि ये जो गिरफ्तारी की गई है, सब संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का राजनीतिक उपयोग हो रहा है. ये दुख की बात है लेकिन मुझे भरोसा है कि कोर्ट सही फैसला करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details