भोपाल।मध्यप्रदेश में रोजाना सड़क दुर्घटनाओं में मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है. ये वो मजदूर हैं जो या तो सड़क पर चल रहे हैं या व्यक्तिगत तौर पर कोई व्यवस्था करके निजी साधनों से अपने घर को लौट रहे हैं. नरसिंहपुर में मजदूरों की मौत के बाद अब गुना में प्रवासी मजदूरों से भरे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. जिसमें 8 मजदूरों की मौत हो गई है और करीब 50 मजदूर घायल हैं.
गुना हादसे पर कमलनाथ ने की संवेदनाएं व्यक्त, कहा- पता नहीं सरकार नींद से कब जागेगी - 8 मजदूरों की मौत
प्रवासी मदजूरों से भरा ट्रक गुना में दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है, इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और लगभग 50 लोग घायल हैं. इस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संवेदना व्यक्त की हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से घायलों का समुचित इलाज और पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने की मांग की है. वहीं उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि पता नहीं इस महामारी के संकट काल में रोजी-रोटी के अभाव में महाप्रस्थान की पीड़ा झेल रहे इन गरीब, लाचार, बेबस मजदूर भाइयों की सकुशल घर वापसी कब होगी. सड़कों पर इन मजदूरों की अकाल मौत कब रुकेगी. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि पता नहीं सरकार कब जाएगी और इन मजदूरों की घर वापसी के लिए पर्याप्त संसाधन की व्यवस्था करेगी.
कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि मध्यप्रदेश के गुना में प्रवासी मजदूरों से भरे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने व इसमें करीब 8 मजदूर भाइयों की मौत और 50 के करीब मजदूरों के घायल होने की दुखद जानकारी मिली. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. मैं सरकार से मांग करता हूं कि हमारे प्रदेश में घायलों का समुचित इलाज हो, पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद हो. पता नहीं इस महामारी के संकट काल में रोजी-रोटी के अभाव में महाप्रस्थान की पीड़ा झेल रहे इन गरीब, बेबस, लाचार मजदूर भाइयों की सकुशल-सुरक्षित घर वापसी कब होगी, सड़कों पर इनकी अकाल मृत्यु कब रुकेगी ? सरकार कब नींद से जागेगी, इनकी घर वापसी के लिए पर्याप्त साधन-संसाधन की व्यवस्था कब होगी ?