मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के बाद दूध की कीमतों में हुआ इजाफा, नवरात्रि में दूध के दाम बढ़ाना हिन्दू विरोधी फैसलाः बीजेपी

प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि पेट्रोल-डीजल के बाद दूध पर दो रुपए बढ़ाकर, कांग्रेस सरकार ने हिन्दू त्योहार में मुनाफा कमाने की सोची समझी चाल चली है. जिसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है.

दूध के मूल्य में दो रुपए की बढ़ोतरी के बाद बीजेपी ने किया विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Oct 8, 2019, 10:33 AM IST

Updated : Oct 8, 2019, 11:24 AM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार ने दूध की कीमत में दो रुपए की बढ़ोतरी की है, जिसका अब विरोध भी शुरू हो गया है. बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया है. बीजेपी का मानना है कि कांग्रेस सरकार जिन वादों को जनता से करके सत्ता में आई थी, उसे अब पूरी तरह से भूल गई है. यही वजह है कि लगातार पेट्रोल डीजल के बाद अब दूध के मूल्य भी बढ़ोतरी की गई है, जिसका सीधा असर लोगों की गृहस्थी पर पड़ेगा.

दूध के मूल्य में दो रुपए की बढ़ोतरी के बाद बीजेपी ने किया विरोध-प्रदर्शन

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राम बंसल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दूध के दाम बढ़ाये है. जिसके विरोध में संत हिरदाराम नगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.

बंसल ने कहा है कि प्रदेश में चौतरफ़ा अराजकता का माहौल है. कमलनाथ सरकार और इनके नुमांइदे प्रदेश को लूटने में जुटे है. गांव, गरीब, किसान, युवा, व्यापारी हर वर्ग कांग्रेस सरकार से पीड़ित है. कानून व्यवस्था ने तो दम तोड़ दिया है, आये दिन बढ़ते अपराध, बेटियों के साथ होते बलात्कार, अपहरण, हत्याएं जैसी घटनाएं आम हो गयी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बच्चों को दो टाइम मिलने वाले पोषण आहार दूध को भी उनके गले से नहीं उतरने देगी.

बंसल ने कहा कि दूध के दाम बढ़ने से दूध से बनने वाली सभी वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगेंगे. सरकार ने हिन्दू त्यौहार में दूध के दाम बढ़ाकर मुनाफा कमाने की सोची समझी चाल चली है, जिसका हम पुरजोर विरोध करते है और सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल दूध के बढ़े हुए दामों को वापस लिया जाए.

Last Updated : Oct 8, 2019, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details