भोपाल। दिल्ली से लौटते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने अपने निवास पर प्रदेश पदाधिकारियों और नेताओं की बैठक कर इस संबंध में चर्चा की. उन्होंने विधायकों से भी मुलाकात की. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का फोकस नगर निगम और बड़ी नगर पालिका पर है. इनके लिए कमलनाथ सर्वे कराने जा रहे हैं. इसके अलावा पर्यवेक्षकों को भी इन क्षेत्रों में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. हालांकि कांग्रेस संगठन ने तय किया है कि पार्षद की टिकट स्थानीय स्तर पर ही बांटे जाएंगे. लेकिन प्रदेश कांग्रेस संगठन चुनाव की रणनीति बनाने और प्रत्याशी चयन में कोई गड़बड़ी तो नहीं हो रही है, इसके लिए पर्यवेक्षकों और प्रभारियों की तैनाती करेगा. इसके अलावा कमलनाथ ने प्रदेश की 16 नगर निगम और बड़ी नगर पालिकाओं के लिए सर्वे की तैयारी भी शुरू कर दी है.
प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव की तैयारियां तेज
मध्य प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव के बाद संकेत मिले थे कि कमलनाथ से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने रहेंगे और नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ देंगे. कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष बने रहने के बाद यह भी साफ हो गया है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव किया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की से अनुमति के बाद कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव की कवायद शुरू कर दी है. संगठन में बदलाव में जहां नए चेहरों को मौका दिया जाएगा. वहां सक्रिय और युवा नेताओं को संगठन से जोड़ने पर फोकस किया जाएगा.