भोपाल।आगामी 24 विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयारी में जुटी है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर भिंड जिले के गोहद और मेहगांव विधानसभा के दावेदार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कमलनाथ ने करीब 2 घंटे मंथन हुआ. बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया गया. इसके अलावा अन्य विधानसभा सीट के दावेदारों ने भी कमलनाथ से मुलाकात की और भरोसा जताया कि आगामी उपचुनाव में कांग्रेस बड़ी जीत हासिल करेगी और कमलनाथ फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. कांग्रेस, ग्वालियर और चंबल की 16 सीटों पर विशेष फोकस कर रही है और सर्वे के आधार पर वहां के नेताओं से रणनीति पर चर्चा कर रही है.
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मौजूद रहे. इस बैठक में भिंड जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों के अलावा जिन नेताओं का नाम दोनों सीट पर किए गए सर्वे में प्रत्याशी के तौर पर सामने आए हैं उनको भी बुलाया गया था. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भिंड जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की. उन्होंने चुनाव की रणनीति पर भी गंभीरता से मंथन किया. वहीं संगठन में खाली पड़े पदों को भरने के लिए भी चर्चा की.
बेहतर उम्मीदवार को टिकट
बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि टिकट के लिए कई स्तर पर सर्वे किया जा रहा है और जो बेहतर उम्मीदवार होगा उसे मैदान में उतारा जाएगा. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा. भिंड के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ को बताया कि सिंधिया के साथ जिसको जाना था, वह चले गए. जिन कार्यकर्ताओं के दिलों में कांग्रेस बसी है, वह किसी व्यक्ति विशेष के साथ नहीं जा सकता है. चाहे वह सिंधिया हो या और कोई नेता.