भोपाल। मध्य प्रदेश में इस वक्त कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. कमलनाथ लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को घेर रहे हैं. कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दावा किया कि कोरोना में 1 लाख 2 हजार मौतें हुई हैं. इस मामले पर बीजेपी ने पलटवार किया है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश की राजनीति में 40 साल रहने के दौरान अकूत संपत्ति अर्जित की है.
कमलनाथ ने प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते एक भी बेड नहीं बढ़ायाः विश्वास सारंग - मंत्री विश्वास सारंग
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश की राजनीति में 40 साल रहने के दौरान अकूत संपत्ति अर्जित की है. कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को चरागाह बना दिया था.
विश्वास सारंग
हनीट्रैप से फिर हड़कंप, कमलनाथ बोले मेरे पास सीडी, मिश्रा ने कहा सबूत हुए तो दे दूंगा इस्तीफा
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को चरागाह बना दिया था. मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने यदि एक बेड भी बढ़ाया हो, तो मैं उन्हें बड़ा इनाम दूंगा. कांग्रेस लगातार चाहे ऑक्सीजन की कमी हो, वेंटीलेटर की कमी हो या फिर कोरोना की बात हो या कोरोना से मौतों का मामला हो सभी मामलों पर सरकार को फेल बता रही है.