मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में डॉक्टरों पर हुई पत्थरबाजी को कमलनाथ ने बताया गलत, कहा- ऐसा कृत्य करने वाले समाज के दुश्मन - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ

इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हुई पत्थरबाजी को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निंदनीय बताते हुए कहा कि ऐसा करने वाले समाज के दुश्मन हैं.

Kamal Nath described Indore incident as very sad and condemnable
इंदौर की घटना को कमलनाथ ने बेहद दुखद और निंदनीय बताया

By

Published : Apr 2, 2020, 5:13 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इंदौर के रानीपुरा में टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार और पथराव की घटना को बेहद दुःखद व निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा कृत्य करने वाले समाज, इंसानियत और मानवता के दुश्मन हैं.

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि संकट की इस घड़ी में अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सुरक्षा कर अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों का सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए. स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार और पथराव की घटनाओं से प्रदेश, शहर और देश शर्मशार होता है. कमलनाथ ने मांग की है कि प्रशासन डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम किए जाएं. साथ ही इस तरह की घटनाएं रोकने के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details