मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ रहे सभी कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जाए PPE किट और मास्क- कमलनाथ - covid 19

पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर की गई स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाए हैं, साथ ही उन्होंने मांग की है कि इस महामारी से लड़ रहे सभी कर्मचारियों को पीपीई किट और मास्क मुहैया करवाए जाएं.

Kamal Nath demands from the government
कमलनाथ ने की सरकार से मांग

By

Published : Apr 21, 2020, 1:15 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ रहे सभी कर्मचारियों को PPE किट, मास्क और जरूरी उपकरण मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि, जिस प्रकार से कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं, ये चिंता का विषय है. जब ये कर्मवीर योद्धा ही सुरक्षित नहीं रह पाएंगे, तो आमजन की सुरक्षा कैसे करेंगे.

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'मैं आज एक बार फिर सरकार से यह मांग कर रहा हूं कि, जनता की सुरक्षा के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर, फील्ड में काम कर रहे डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, मेडिकल स्टाफ, आशा कार्यकर्ता, अधिकारी-कर्मचारीगण ही कोरोना से संक्रमित होते जा रहे हैं. ऐसे में सभी को तत्काल PPE किट, मास्क से लेकर सुरक्षा के आवश्यक सारे संसाधन उपलब्ध कराए जाएं. ये कर्मवीर योद्धा ही जब सुरक्षित नहीं रह पाएंगे, तो ये आमजन की सुरक्षा कैसे कर पाएंगे'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details