भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान से मांग की है किब्लैक फंगस(Black Fungus) बीमारी के लिए हिमाचल प्रदेश से बुलाए जा रहे इंजेक्शन (injection) पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि साधारण इंजेक्शन से प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सागर में मरीजों को साइड इफेक्ट (side effect) की बड़ी शिकायत सामने आ रही है. सरकार को इसके उपयोग रोकने के निर्देश जारी करने चाहिए और पूरे मामले की जांच करानी चाहिए.
BMC के ब्लैक फंगस के 27 मरीजों की हालत स्थिर, Amphotericin-B इंजेक्शन लगाने से हुआ था रिएक्शन
कमलनाथ ने किया Tweet
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि "ब्लैक फंगस बीमारी में उपयोग के लिए हिमाचल प्रदेश से बुलाए गए इंजेक्शनों से प्रदेश के बड़े शहरों में मरीजों को साइड इफेक्ट की समस्याएं आ रही है. दरअसल, ब्लैक फंगस (black fungus) के मरीजों को पहले liposomal amphotericin injection लगाया जाता था लेकिन अब plane infotericin लगाया जा रहा है. इसका मरीज की किडनी पर असर पड़ता है. कमलनाथ ने सरकार से मांग की है कि इन साधारण इंजेक्शनों के उपयोग पर रोक लगाई जाए, साथ ही पूरे मामले की सरकार जांच कराएं. सरकार मरीजों को लगने वाले आवश्यक injection की आपूर्ति बढ़ाने के प्रयास युद्ध स्तर पर करें क्योंकि अभी भी बड़ी संख्या में मरीज परेशान होकर भटक रहे हैं."