भोपाल। एमपी में घटिया चावल वितरण मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीबीआई जांच की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना काल में गरीब लोगों को बांटे गए घटिया चावल को लेकर शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश का चावल घोटाला सिर्फ बालाघाट और मंडला तक सीमित नहीं है, बल्कि कई जिलों तक फैला हुआ है और इसके तार ऊपर तक जुड़े हुए हैं. सिर्फ 2 जिलों में जांच करा कर घोटाला दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने इसकी सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है.
घटिया चावल घोटाले की होनी चाहिए CBI जांच, मामले को दबा रही शिवराज सरकार: कमलनाथ
घटिया चावल वितरण मामले को लेकर राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर...
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
वहीं कमलनाथ ने शुक्रवार को पूर्व मंडी कर्मियों और बेरोजगार युवकों पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर शिवराज सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि शिवराज सरकार में हक के लिए आवाज उठाना क्या जुर्म है. प्रदेश में एक बार फिर तानाशाही व हिटलरशाही वाली सरकार लौट आयी है.