भोपाल।देशभर में कोरोना काल के बीच मध्यप्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी-कांग्रेस के बीच लगातार सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है. दरअसल मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है, इसको लेकर भी प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियों बीजेपी-कांग्रेस ने कमर कस ली है और ट्वीट के माध्यम से तंज कसने में भी दिग्गज नेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुखिया कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ''मंथन इतना लंबा हो गया कि अमृत तो निकला नहीं, सिर्फ विष ही विष निकला है. मंथन से निकले विष को तो अब रोज ही पीना पड़ेगा, क्योंकि अब तो कल से रोज मंथन करना पढ़ेगा. अमृत के लिये तो अब तरसना ही तरसना पढ़ेगा. इस विष का परिणाम तो अब हर हाल में भोगना पढ़ेगा''