मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज के वायरल ऑडियो पर बोले कमलनाथ, 'आखिरकार सरकार गिराने की हो गई पुष्टि' - cm shivraj sing

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक कथित ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'मैं तो शुरू दिन से ही कह रहा था कि भाजपा ने मेरी बहुमत व जनादेश प्राप्त सरकार को जानबूझकर साजिश-षड्यंत्र व प्रलोभन का खेल रचकर गिराया है.

Kamal Nath
कमलनाथ

By

Published : Jun 10, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 5:14 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक कथित ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सूबे के पूर्व मुखिया कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए ट्वीट के माध्यम कहा है कि 'मैं तो शुरू दिन से ही कह रहा था कि भाजपा ने मेरी बहुमत व जनादेश प्राप्त सरकार को जानबूझकर साजिश-षड्यंत्र व प्रलोभन का खेल रचकर गिराया है.

इसके साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी के झूठ की पोल अब सभी के सामने आ चुकी है. सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज 15 साल से झूठ के बल पर सरकार चला रहे हैं. जनता ने सबक भी सिखाया है, लेकिन अभी भी निरंतर झूठ परोस रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि अब तो इस बात की पुष्टि भी हो गई है और सच्चाई भी प्रदेश की जनता के सामने आ गई है कि 'मेरी सरकार को गिराने के लिए किस तरह की साजिश व खेल रचा गया और उसमें कौन- कौन शामिल था'.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में उपचुनाव के माहौल में सियासी पारा जोर पकड़ रहा है. उपचुनाव की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने का फैसला बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने लिया था. हालांकि इस ऑडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details