भोपाल।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि, 'भाजपा वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिये हमेशा से ही झूठ का सहारा लेती है. बीजेपी झूठे मामलों को उठाकर जनता को गुमराह व भ्रमित करने का काम शुरू से ही करती आई है. ऐसे मामले जो झूठे हैं, जिनका कोई आधार नहीं है , जिनका कोई प्रमाण नहीं है, जो वर्षों पुराने हैं, जिनका आज से कोई लेना- देना नहीं है. उसे भाजपा झूठी हवा देने में माहिर है'. कमलनाथ ने कहा, अगर ऐसा था तो, इतने वर्षों से भाजपा कहां थी, चुप क्यों थी.
वीडी शर्मा के आरोपों का जवाब देते हुए कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि, 'भाजपा वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिये हमेशा से ही झूठ का सहारा लेती है. जो खुद वर्षों से चीन से दोस्ती निभाते आए हैं, नियमित यात्राएं करते आए हैं. दोस्ती का दंभ भरते आए हैं. वो बचने के लिये आज हम पर झूठे आरोप लगा रहे हैं'.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, 'आज प्रदेश में किसान से लेकर आमजन परेशान हैं. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो रही है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती क़ीमतों से हाहाकार मचा हुआ है. जनता महंगाई से त्रस्त है. वहीं भाजपा की अंतकर्लह से प्रदेश का मंत्रिमंडल तक नहीं बन पा रहा है'.
बिजली बिलों को लेकर आंदोलन
कमलनाथ ने बताया कि, कांग्रेस आगे चलकर बिजली बिलों से जनता को राहत देने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करने जा रही है. उन्होंने कहा कि, जनता के हित से, प्रदेश के हित से व जनहित के मुद्दों से सरोकार है. उसको लेकर सड़कों पर लड़ाई और संघर्ष सतत जारी रहेगा.
वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर लगाए ये आरोप
वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने गांधी परिवार और कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए चीन से सांठगांठ की. कमलनाथ ने चीनी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए देश और प्रदेश के छोटे कारीगरों, कारोबारियों की रोजी-रोटी छीन ली. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का यह कृत्य राष्ट्र के प्रति अपराध और गद्दारी है. वीडी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र में वाणिज्य मंत्री रहते हुए गांधी परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए चीन के साथ जिस प्रकार की डीलिंग की, वो दुर्भाग्य का विषय है. उन्होंने चीन के साथ मिलकर ऐसे उत्पादों पर आयात शुल्क में 40 से 200 प्रतिशत तक छूट दे दी, जो देश में ही उपलब्ध थे. इससे देश में लकड़ी, मिट्टी, बांस के छोटे-छोटे काम करने वाले कारीगरों, छोटे व्यापारियों की आजीविका छिन गई.
कुशल कारीगरों का छीना रोजगार
वीडी शर्मा ने अपने आरोपों में कहा था कि, कमलनाथ नेकुशल कारीगर, जो घर में रहकर बर्तन, दोने- पत्तल, कृषि उपकरण, अगरबत्ती बनाने का काम करते थे, वे कमलनाथ की इस करतूत के कारण अचानक बेरोजगार हो गए. देश और प्रदेश के कई लघु व कुटीर उद्योग बर्बाद हो गए. उन्होंने कहा कि, गांधी परिवार को चीन से फंड उपलब्ध कराने के लिए किया गया कमलनाथ का यह कृत्य आर्थिक गद्दारी की श्रेणी में आता है.