भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही मंत्रिमंडल में विस्तार करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, 21 अक्टूबर के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही मंत्रियों के विभाग भी बदल सकते हैं.
पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव मध्यप्रदेश के कमलनाथ मंत्रिमंडल में अभी छह पद खाली हैं. सूत्रों की मानें तो सीएम कमलनाथ सभी मंत्रियों के कामों का रिव्यू कर रहे हैं. उसके बाद ही कोई निर्णय ले सकते हैं. मध्यप्रदेश में फिलहाल 14 मंत्रियों के पास एक से ज्यादा विभाग हैं. इन विभागों का बंटवारा नए मंत्रियों के बनने के बाद किया जाएगा.
पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार होना है, लेकिन मुझे लगता है कब होना है, कैसे होना है ये सीएम कमलनाथ तय करेंगे. लाखन सिंह ने कहा कि अभी कुछ सीनियर विधायक वंचित रहे गए हैं. मुझे लगता है मुख्यमंत्री कमलनाथ उनको मंत्रिमंडल में लेंगे, लेकिन वो कब लेते हैं, ये उन्हें तय करना है.
कुछ मंत्रियों को विभाग से हटाने और जिन मंत्रियों के पास विभाग ज्यादा हैं, उनके पास से विभाग कब करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जब नए मंत्री आएंगे, तो विभागों का भी बंटवारा होगा.