भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में आज मंत्रिमंडल की बैठक होगी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है. शराब नीति में भी बदलाव को लेकर प्रस्ताव पास किया जा सकता है. तो लाइसेंस के लिए वर्तमान में पांच लाख की अनिवार्यता को खत्म कर इसे खत्म कर अब डेढ़ लाख रुपए में लाइसेंस मिलने का प्रस्ताव भी पेश किया जा सकता है.
कमलनाथ कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर - Tourism Department
मुख्यमंत्री कमलनाथ आज कैबिनेट की बैठक लेंगे. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. जबकि कई योजनाओं को सीएम हरी झंडी भी दिखा सकते हैं.
वन क्षेत्र से लगे रिसोर्ट में बार नीति के सरलीकरण, 10 कमरों की बाध्यता भी खत्म होकर पांच कमरों तक सीमित करने की योजना बन सकती है. डीजी के एक पद को बढ़ाए जाने, जबलपुर एयरपोर्ट के लिए 50 हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन देने, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेरिटेज बिल्डिंग प्रोत्साहन योजना का मसौदा समेत मुंबई में बने मध्य प्रदेश के मध्य लोक भवन के संचालन का जिम्मा पर्यटन विभाग को सौंपे जाने का प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.
इसके अलावा भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और किसानों से संबंधित कई अहम फैसले इस बैठक में लिए जा सकते हैं. बैठक में अन्य कई अहम प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी.