मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा - युवा स्वाभिमान योजना

भोपाल में सीएम कमलनाथ आज कैबिनेट की बैठक लेंगे. इसमें विभिन्न मुद्दों पर वे चर्चा करेंगे.

सीएम कमलनाथ

By

Published : Sep 5, 2019, 9:51 AM IST

भोपाल। किसानों और युवाओं से किए गए वादों को लेकर आज सीएम कमलनाथ मंत्रियों के साथ मंत्रालय में बैठक करेंगे. किसानों की कर्जमाफी और युवा स्वाभिमान योजना के क्रियान्वयन को लेकर सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक होगी. इस बैठक में कर्ज माफी योजना के अब तक की वस्तु स्थिति और युवा स्वाभिमान योजना के नए स्वरूप को लेकर मंत्रियों से चर्चा की जाएगी.

कमलनाथ कैबिनेट की बैठक आज

बैठक में वन मंत्री उमंग सिंगार द्वारा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर की गई बयानबाजी से कांग्रेस को हुए नुकसान और सरकार की छवि पर पड़े असर को लेकर भी चर्चा हो सकती है. बैठक में समिति सदस्यों के अलावा वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल और कृषि मंत्री सचिन यादव को भी सम्मिलित होने के लिए बुलाया गया है.

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद किसान कर्ज माफी योजना का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. अब इस चरण में उन किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगा, जिन्होंने सहकारी और ग्रामीण विकास बैंक से कर्ज लिया था. वहीं तीसरे और अंतिम चरण में राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्जदार किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details