भोपाल।राजधानी भोपाल में मप्र कांग्रेस राज्य स्तरीय सिंधी कल्याण समिति का प्रांतीय सम्मेलन हुआ. जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ सहित कांग्रेस नेता और अलग अलग जिलों से सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआती सत्र को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ''सिंधी समाज ने तो भाजपा का साथ दिया, लेकिन भाजपा ने कभी सिंधी समाज का साथ नहीं दिया. भाजपा ने लालकृष्ण आडवाणी का क्या हाल कर दिया, यह सबको पता है. सरकार बनते ही समाज की सभी समस्याएं हल करेंगे.'' वहीं, भाजपा ने कमलनाथ के इस बयान पर पलटवार किया है.
मध्य प्रदेश का मतदाता बिकाऊ नहीं:कमलनाथ ने सिंधी समाज की तारीफ करते हुए कहा कि ''समाज संस्कृति का प्रतीक है. भारत में जहां विभिन्न संस्कृति और समाज के लोग निवास करते हैं, वहां सबका सम्मान करना सिंधी समाज की संस्कृति है. सिंधी समाज को भाजपा समर्थक माना जाता है, लेकिन अब सिंधी समाज समझ गया है कि भाजपा कभी उनका साथ नहीं देगी. लालकृष्ण आडवाणी इसके उदाहरण हैं. भाजपा ने उनके साथ भी धोखा किया. 2018 में सिंधी समाज ने कांग्रेस का भरपूर सहयोग किया. मुझे उम्मीद है कि इस बार भी समाज कांग्रेस के साथ रहेगा.'' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि ''सरकार बनाने के लिए शिवराज जूते-चप्पल और छाते बांटने की घोषणा कर रहे हैं लेकिन मध्य प्रदेश का मतदाता समझदार है, वह बिकाऊ नहीं है.''