मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नारियल पर बयानबाजी जारी, अब कमलनाथ ने कहा- मुझे तब खुशी होगी जब लोकार्पण के नारियल फोड़ेंगे

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नारियल पर दिए कमलनाथ के बयान का जवाब दिया है तो वहीं कमलनाथ ने अब उनके जवाब पर एक और बयान सोशल मीडिया पर जारी किया है और कहा है - मुझे तब खुशी होगी जब लोकार्पण के नारियल फोड़ेंगे.

Shivraj Kamal Nath
शिवराज कमलनाथ

By

Published : Oct 10, 2020, 8:10 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के बीच मध्य प्रदेश की सियासत में नारियल की बड़ी चर्चा हो रही है. दरअसल, कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तंज कसा है कि सीएम शिवराज अपनी जेब में नारियल रखकर चलते हैं और कहीं भी पहुंचते हैं तो भूमि पूजन और शिलान्यास कर देते हैं. उसके बाद शनिवार को सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा, ''शिवराज जहां जाता है, नारियल फोड़ कर आ जाता हैं. कमलनाथ जी, मैं नारियल फोड़ता हूं और जनता को काम भी करके देता हूं. आपकी तरह पैसे न होने का बहाना नहीं बनाता. इसके साथ ही शिवराज ने कमलनाथ से कहा कि नारियल पवित्रता का प्रतीक है.''

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के इस बयान के बाद कमलनाथ ने उन पर पलटवार करते हुए कहा- ''शिवराज जी, आपने ठीक ही कहा है कि नारियल पवित्रता का प्रतीक होता है. इसीलिए तो वह कहते हैं कि आप झूठे चुनावी नारियल फोड़कर पवित्रता के प्रतीक नारियल का मजाक मत उड़ाइये.''

कमलनाथ ने टवीट के जरिये कहा- ''शिवराज तो चुनाव को देखते हुए सिर्फ़ झूठे भूमिपूजन और शिलान्यास के नारियल फोड़ रहे हैं. जैसे आपने पिछले 15 साल फोड़े. जिन 13 हजार किलोमीटर की सड़कों के लोकार्पण का आप जिक्र कर रहे हैं, जरा प्रदेश की जनता को यह भी बता दीजिये.''

कमलनाथ ने कहा- ''उन्हें खुशी होती यदि शिवराज 15 साल जेब में नारियल लेकर चलते लेकिन आप तो सिर्फ चुनाव में ही नारियल लेकर चलते हैं और उसे कहीं भी फोड़ देते हैं, उससे मुझे आपत्ति है. मुझे उस समय भी खुशी होगी जब आप लोकार्पण के नारियल फोड़ेंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details