भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कमलनाथ ने कहा "मैं गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं लेकिन बेवकूफ नहीं हूं. आज हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है. पूरे प्रदेश की तस्वीर आपके सामने हैं. प्रदेश में भटकते हुए नौजवान बड़ी चुनौती हैं. आज सवाल यह है कि खुद को बचाना है या बीजेपी को बचाना चाहते हैं. हमारी संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है. बाबा साहब अंबेडकर के बनाए हुए संविधान को चुनौती दी जा रही है."
मजदूर दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करेंगे :गोविंदपुरा क्षेत्र श्रम शक्ति का केंद्र है. आज से 15 साल पहले जब शिफ्ट खत्म होती थी तो हजारों मजदूर दिखाई देते थे लेकिन आज मुश्किल से 4 से 5 हजार मज़दूर इस बीएचईएल में बचे हैं. कमलनाथ ने कहा कि मजदूरों के हितों में कांग्रेस के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने कई कानून बनाए, लेकिन आज सवाल यह है कि क्या ये कानून बचे पाएंगे. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर 1 मई को मजदूर दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाएगा. गौरतलब है कि भोपाल की गोविंदपुरा सीट कांग्रेस पिछले 11 चुनावों से लगातार हार रही है. आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने इस सीट पर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.
कार्यकर्ताओं पर भड़के कमलनाथ :कार्यक्रम में नेताओं के लिए फूलों की विशाल माला लेकर कार्यकर्ता पहुंचे और मंच के सामने नारेबाजी करने लगे. कार्यकर्ताओं की लगातार नारेबाजी पर कमलनाथ भड़क उठे. कमलनाथ ने कहा कि यह ठीक नहीं है. क्या आप लोग कार्यक्रम खराब करने के लिए आए हैं. कमलनाथ की नाराजगी के बाद कार्यकर्ता शांत हुए. कार्यकर्ता कार्यक्रम में कमलनाथ और अन्य नेताओं को माला नहीं पहना सके.