भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पर छाए संकट के बादल गहराते जा रहे हैं. बीते दिन सियासी उठा-पटक के बीच राज्य सरकार के 20 मंत्रियों ने सीएम कमलनाथ के प्रति आस्था दिखाते हुए इस्तीफा सौंप दिया है. इसी बीच एमपी कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से सीएम कमलनाथ ने कहा कि 'माफियाओं की मदद से सरकार को अस्थिर करने वाली ताकतों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दूंगा.मैंने अपना समूचा सार्वजनिक जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित किया है. मेरे लिए सरकार होने का अर्थ सत्ता की भूख नहीं, जन सेवा का पवित्र उद्देश्य है.
वहीं राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायटल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि-