भोपाल।भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार (kamalnath on cm shivraj in bhopal) पर हमला किया है. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है उसको लेकर राज्य सरकार को डिपार्टमेंट ऑफ भ्रष्टाचार खोल लेना चाहिए. उद्यानिकी विभाग में भ्रष्टाचार उजागर करने वाली आईएएस अधिकारी कल्पना श्रीवास्तव को हटाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में यही होता है, जो भ्रष्टाचार उजागर करता है, उसे पद से हटा दिया जाता है.
प्याज के बीज खरीदी में हुआ भ्रष्टाचार
उद्यानिकी विभाग में प्याज घोटाले को लेकर विभाग की प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव ने आयुक्त मनोज अग्रवाल से ही स्पष्टीकरण मांगा है. उद्यानिकी विभाग द्वारा इस साल दो करोड़ रुपए में बिना टेंडर निकाले 90 कुंटल प्याज की खरीदी (corruption in onion purchase in mp) की गई थी. आरोप है कि सब्जी बीज बेचने की कीमत 1100 रुपये प्रति किलो थी जिसे 2300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा गया.