मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलियासोत डैम के फिर खोले गए गेट, निगम ने अनाउंस कर लोगों को किया सतर्क - announces and alerted people

लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए कलियासोत डैम के दो गेट देर रात खोल दिए गए. इस बार नगर निगम ने सतर्कता दिखाते हुए अनाउंस कर लोगों को सतर्क किया.

Kaliasot Dam
कलियासोत डैम

By

Published : Sep 2, 2020, 8:54 AM IST

Updated : Sep 2, 2020, 9:23 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में हुई बारिश के बाद शहर के सभी जलाशय पूरी तरह से लबालब भर गए हैं तो वहीं शहर के आसपास अभी भी हल्की बारिश हो रही है. जिसकी वजह से बड़े तालाब और भदभदा डैम के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. देर रात एक बार फिर से जलस्तर बढ़ जाने के कारण कलियासोत डैम के दो गेट खोले दिए गए हैं. जैसे ही डैम के गेट खोले गए, वैसे ही नगर निगम कर्मचारियों ने अनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क किया.

अनाउंस कर लोगों को किया सतर्क

कलियासोत डैम के गेट देर रात खोले जाने के बाद नगर निगम के कर्मचारी भी पूरी तरह से अलर्ट पर हैं, इस बार किसी भी प्रकार के हादसे को रोकने के लिए नगर निगम ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी. कर्मचारियों ने कलियासोत नहर के आसपास बने सभी क्षेत्रों में बकायदा अनाउंस कर लोगों को सतर्क करने के साथ ही कुछ मकानों को तत्काल खाली भी कराया. साथ ही लोगों से देर रात तक अपील की जाती रही कि वे सभी लोग अपने परिवार के साथ सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे. जिनके पास कोई भी सुरक्षित स्थान नहीं है, उनके लिए प्रशासन ने स्कूल में व्यवस्था की है, वे सभी लोग अपने परिवार के साथ इन स्कूलों में रह सकते हैं.

ये भी पढ़े-बाढ़ के सैलाब में सब कुछ हुआ खत्म, न घर बचा न खाने को राशन, अब मदद का इंतजार

नगर निगम द्वारा जिस तरह की सतर्कता देर रात दिखाई गई है, अगर यही सतर्कता नगर निगम ने 5 दिन पहले दिखाई होती तो शायद लोगों को परेशानी से बचाया जा सकता था. पांच दिन पहले हुई तेज बारिश की वजह से कलियासोत डैम के कई गेट खोले गए, जिसकी वजह से नहर का पानी कोलार स्थित दाम खेड़ा में रहने वाले कई घरों में भर गया था, जिससे कई परिवारों का सामान भी बह गया. इसके अलावा कई घरों को नुकसान भी पहुंचा है. यही वजह है कि अब नगर निगम ने डैम के गेट खोले जाने से पहले पूरी सतर्कता बरती जा रही है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details