भोपाल। पश्चिम बंगाल के मामले पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'ममता जी को विकास पर सरकार से प्रश्न पूछने का अधिकार ही नहीं है क्योंकि जिस राज्य की CM महिला है, वहां की महिलाओं के साथ रेप हो रहा है और सरकार कुछ नहीं कर रही है, उस CM को किसी से प्रश्न पूछने का अधिकार नहीं है, पहले वो उत्तर दें- उनके राज्य में अराजकता क्यों है?
पश्चिम बंगाल की हिंसा पर कैलाश का तंज, कहा- ममता को नहीं सवाल पूछने का हक - बंगाल में अराजकता
पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि उनको प्रश्न पूछने का अधिकार नहीं है.
पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर बोले बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है, कानून व्यवस्था बिगड़ रही है, बीजेपी कार्यकर्ताओं को झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है, सरकार खुद सरकारी खजाने से सीएए का विरोध कर रही है विज्ञापन के माध्यम से और आंदोलन करने के लिए लोगों को उकसा रही है, जिसकी वजह से बंगाल में अराजकता का माहौल है.