मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंगाल में हिंसा पर विजयवर्गीय हमलावर: TMC पर लगाया आतंक मचाने का आरोप

बंगाल में लगातार हिंसक घटनाओं की खबर सामने आ रही हैं. जिसे लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय टीएमसी पर हमलावर हैं. इस क्रम में विजयवर्गीय ने आज ट्विटर पर एक वीडियो साझा की है. जिसमें उन्होंने एक गांव के बहुसंख्यक समाज पर आतंक मचाने का आरोप लगाया है.

कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : May 5, 2021, 1:48 PM IST

Updated : May 6, 2021, 6:52 AM IST

भोपाल।बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बंगाल में कार्यकर्ताओं के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर अलर्ट मोड पर हैं. वे लगातार हिंसक घटनाओं को लेकर बंगाल की सत्तासीन टीएमसी पर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने आज ट्विटर पर एक और नया वीडियो साझा किया है.


पश्चिम बंगाल में हार स्वीकार, राजनीतिक हिंसा को रोकें ममता - कैलाश विजयवर्गीय


विजयवर्गीय ने शेयर किया वीडियो

विजयवर्गीय ने वीडियो शेयर कर हुए लिखा, "देखिए कैसे बंगाल के बहुसंख्यक समाज के गांव में इस तरह से ये गुंडे आतंक मचा रहे हैं. पूरे बंगाल में ऐसा ही मौहोल है. उन्होंने इस इससे पहले सीएम ममता बनर्जी से इन घटनाओं पर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था कि, 'हम पश्चिम बंगाल में जनता का जनादेश स्वीकार करते हैं. एक सक्षम विपक्ष की भूमिका में सदन में सरकार की हर संभव मदद को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इस मौके पर ममता बनर्जी से अनुरोध है कि यहां जिस तरह की अराजकता चल रही है. कृपया उसे रोकें.'

Last Updated : May 6, 2021, 6:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details