मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विजयवर्गीय का राहुल पर तंज, मीडिया से कहा- राहुल गांधी को सीरियस न लें - बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनको सीरियस लेने की जरूरत नहीं है. इसी के साथ विजयवर्गीय ने कहा कि हनी ट्रैप मामले में कमलनाथ से पुछताछ करना सही है.

Kailash Vijayvargiya vs Rahul Gandhi
कैलाश विजयवर्गीय बनाम राहुल गांधी

By

Published : May 30, 2021, 3:53 PM IST

Updated : May 30, 2021, 6:29 PM IST

भोपाल।कोरोना से मौत के आंकड़ों पर चौतरफा घिरी बीजेपी लगातार अपने बचाव में लगी हुई है. राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा कि राहुल गांधी के बयान को सीरियस न लें, उनके बयान सीरियसली लेने के नहीं है. इसी के साथ कैलाश विजयवर्गीय कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में कई समस्याएं आई.

कैलाश विजयवर्गीय
  • सात साल में मोदी के सामने आई कई समस्याएं

राष्ट्रीय महासचिव कैलास विजयवर्गीय ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 7 सालों में मोदी ने वह काम किए हैं, जो अभी तक नहीं हुए. हालांकि कैलाश विजयवर्गीय ने माना कि 7 साल में मोदी के सामने बहुत सारी समस्याएं आई और कईयों का निराकरण भी हुआ.

PM मोदी के सात साल, CM शिवराज बोले देश के विकास में साबित होंगे मील का पत्थर

  • हनी ट्रैप मामले में कमलनाथ से पूछताछ पर कहा, सही है जांच

कमलनाथ के पेनड्राइव वाले मामले की जांच एसआईटी कर रही है. इस जांच के बारे में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जांच सही है और जांच होना भी चाहिए. कोरोना से लाखों जान गई लेकिन कैलाश विजयवर्गीय का मनना है कि महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में तो चुनाव नहीं थे, इन राज्यो में कोरोना कैसे फैल गया. कैलाश विजयवर्गीय मोदी सरकार का बचाव करते दिखे.

Last Updated : May 30, 2021, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details