भोपाल।कोरोना से मौत के आंकड़ों पर चौतरफा घिरी बीजेपी लगातार अपने बचाव में लगी हुई है. राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा कि राहुल गांधी के बयान को सीरियस न लें, उनके बयान सीरियसली लेने के नहीं है. इसी के साथ कैलाश विजयवर्गीय कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में कई समस्याएं आई.
- सात साल में मोदी के सामने आई कई समस्याएं
राष्ट्रीय महासचिव कैलास विजयवर्गीय ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 7 सालों में मोदी ने वह काम किए हैं, जो अभी तक नहीं हुए. हालांकि कैलाश विजयवर्गीय ने माना कि 7 साल में मोदी के सामने बहुत सारी समस्याएं आई और कईयों का निराकरण भी हुआ.