मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को विजयवर्गीय ने दिया दोनों उम्मीदवारों की जीत का श्रेय - Sumer Singh Solanki

राज्यसभा चुनाव में दो सीटें जीतने पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने खुशी जताई. साथ ही उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा को दिया है.

Kailash Vijayvargiya
कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Jun 19, 2020, 9:02 PM IST

भोपाल। राज्यसभा चुनाव में दोनों प्रत्याशियों की जीत के बाद बीजेपी कार्यालय में बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. जीत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने इस जीत का श्रेय बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को दिया.

राज्यसभा चुनाव में दो सीटें जीतने पर कैलाश विजयवर्गीय ने जताई खुशी

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी, दोनों प्रत्याशियों के जीतने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, वीडी शर्मा जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हमारी पार्टी सरकार में भी आयी और दोनों प्रत्याशी भी जीते हैं, दोनों प्रत्याशी और पार्टी को बधाई. वहीं क्रॉस वोटिंग पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, आप देख सकते हैं कि, किसे ज्यादा वोट मिले हमारी पार्टी को कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले हैं. बीजेपी की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 56 और सुमेर सिंह सोलंकी को 55 वोट मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details