भोपाल। कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तांडव मचा रहा है. भारत में भी कोरोना पल-पल अपने पैर पसार रहा है, जिससे निपटने के लिए लॉकडाउन किया गया है, जो जहां पर हैं वहीं रह गया है. सब रोजी-रोजगार ठप पड़े हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी गरीब और मजदूरों को हो रही है. इस बीच राजस्थान के सीकर जिले में कुछ अच्छी तस्वीरें सामने आई हैं, जो सिखाती हैं कि आत्मसम्मान और मेहनत जिंदगी में कितने माएने रखते हैं.
कर्मशील मजदूरों को गवारा नहीं मुफ्त की रोटी तोड़ना, इसलिए कर डाला भवन का रंग-रोगन - कोविड19ट्रैकर
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर एक तस्वीर साझा की है और राजस्थान के सीकर जिले में क्वारेंटाइन किए गए मजदूरों के आत्मसमान की बात कही है.
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर तस्वीर साझा की है. जो राजस्थान के सीकर जिले में क्वारेंटाइन किए गए मजदूरों की है, जिस पर कैप्शन लिखा- राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना कस्बे में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुछ मजदूरों को क्वारेंटाइन किया गया था. बैठकर मुफ्त में खाना इन्हें अच्छा नहीं लगा तो इन कर्मशील मजदूरों ने प्राथमिक भवन की सारी इमारत की रंगाई-पुताई मुफ्त में कर डाली.
राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना कस्बे में लॉकडाउन के चलते उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश के मजदूरों को क्वारेंटाइन किया गया है. जहां सरकार द्वारा उनके रहने और खाने की व्यवस्था की गई है, लेकिन मुफ्त की रोटी तोड़ना इन मजदूरों को गंवारा नहीं समझा, लिहाजा इन मजदूरों ने भवन की रंगाई-पुताई ही मुफ्त में कर डाली.