भोपाल।बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा युवतियों के कपड़ों पर की गई टिप्पणी को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है. कांग्रेस ने विजयवर्गीय के साथ ही पूरी बीजेपी को इस मामले में घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा "बीजेपी ने महिलाओं का अपमान और उत्पीड़न करने की कसम खा ली है. शिवराज सरकार पिछले 18 साल में महिला उत्पीड़न के मामलों में देश में नंबर वन है. हम देश की माताओं, बहनों और बेटियों से ये निवेदन करते है कि अपने अधिकार की लड़ाई के लिए आगे आएं, कांग्रेस उनके साथ है."
महिलाओं पर अत्यातार के मामले गिनाए :कमलनाथ ने इस मामले को लेकर ट्वीट तो किया लेकिन इसमें कैलाश विजयवर्गीय का नाम नहीं लिखा. सिर्फ इतना कहा है "बीजेपी के एक नेता ने" शर्मनाक टिप्पणी की है. कमलनाथ ने ट्वीटर पर लिखा " भाजपा के एक नेता ने कल हमारी बेटियों के वस्त्रों के बारे में अत्यंत शर्मनाक टिप्पणी की और उन्हें शूर्पणखा कहा. जबलपुर में शराब की दुकान का विरोध कर रही बहनों के ऊपर शिवराज सरकार ने पुलिस से बर्बरतापूर्वक दमन कराया. उनके बाल पकड़कर घसीटा. कटनी में एक महिला का निधन होने के बाद उसका शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली और परिजनों को मृतका के गहने बेचकर एंबुलेंस की व्यवस्था करनी पड़ी." कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि मुरैना में मुख्यमंत्री मंच से महिला हितैषी भाषण देते रहे और एक महिला सभा में खड़ी अपनी पीड़ा को लेकर रोती रही. ये सिर्फ वे घटनाएं हैं जो पिछले तीन-चार दिन में मध्यप्रदेश में घटित हुई हैं.