मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवतियों के कपड़ों पर विवादास्पद बयान के बाद Congress के निशाने पर कैलाश विजयवर्गीय

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को कांग्रेस ने निशाने पर लिया है.विजयवर्गीय द्वारा युवतियों के कपड़ों पर की विवादास्पद टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. कांग्रेस नेताओं ने विजयवर्गीय सहित पूरी बीजेपी को इस मामले में टारगेट किया है.कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार के कार्यकाल में महिलाओं पर हुए अत्याचार के मामलों को उठाया.

Kailash Vijayvargiya on target of Congress
Congress के निशाने पर कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Apr 8, 2023, 2:25 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 3:16 PM IST

युवतियों के कपड़ों पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान

भोपाल।बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा युवतियों के कपड़ों पर की गई टिप्पणी को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है. कांग्रेस ने विजयवर्गीय के साथ ही पूरी बीजेपी को इस मामले में घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा "बीजेपी ने महिलाओं का अपमान और उत्पीड़न करने की कसम खा ली है. शिवराज सरकार पिछले 18 साल में महिला उत्पीड़न के मामलों में देश में नंबर वन है. हम देश की माताओं, बहनों और बेटियों से ये निवेदन करते है कि अपने अधिकार की लड़ाई के लिए आगे आएं, कांग्रेस उनके साथ है."

महिलाओं पर अत्यातार के मामले गिनाए :कमलनाथ ने इस मामले को लेकर ट्वीट तो किया लेकिन इसमें कैलाश विजयवर्गीय का नाम नहीं लिखा. सिर्फ इतना कहा है "बीजेपी के एक नेता ने" शर्मनाक टिप्पणी की है. कमलनाथ ने ट्वीटर पर लिखा " भाजपा के एक नेता ने कल हमारी बेटियों के वस्त्रों के बारे में अत्यंत शर्मनाक टिप्पणी की और उन्हें शूर्पणखा कहा. जबलपुर में शराब की दुकान का विरोध कर रही बहनों के ऊपर शिवराज सरकार ने पुलिस से बर्बरतापूर्वक दमन कराया. उनके बाल पकड़कर घसीटा. कटनी में एक महिला का निधन होने के बाद उसका शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली और परिजनों को मृतका के गहने बेचकर एंबुलेंस की व्यवस्था करनी पड़ी." कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि मुरैना में मुख्यमंत्री मंच से महिला हितैषी भाषण देते रहे और एक महिला सभा में खड़ी अपनी पीड़ा को लेकर रोती रही. ये सिर्फ वे घटनाएं हैं जो पिछले तीन-चार दिन में मध्यप्रदेश में घटित हुई हैं.

Congress के निशाने पर कैलाश विजयवर्गीय

विजयलक्ष्मी साधौ भी हमलावर :इधर, इस मामले में पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ ने भी कैलाश विजयवर्गीय को घेरा है. महिलाओं पर की गई इस टिप्पणी पर विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि यह निम्न और घटिया स्तर के शब्द हैं. यह केवल एक नेता के नहीं, बल्कि पूरी भारतीय जनता पार्टी के शब्द हैं. जो उनके मन में महिलाओं के प्रति किस तरह की सोच है, उसको दर्शाता है. वैसे भी शिवराज सरकार में महिलाओं पर बेतहाशा अत्याचार हो रहे हैं.आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखा देगी.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें..

ये है मामला :लड़कियों के कपड़ों पर कैलाश विजयवर्गीय द्वारा इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम दिया बयान काफी वायरल हो रहा है. कैलाश विजयवर्गीय वायरल वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि जब कभी रात में मेरा सड़कों से निकलना होता है तो पढ़े-लिखे लड़कियों को मैं नशे में डूबा देखता हूं. इतना ही नहीं आजकल कई लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर सड़कों पर निकलती हैं कि जिन्हें देखकर शर्म आ जाए. उन्हें देवी नहीं शूर्पणखा कहा जाना चाहिए.

Last Updated : Apr 8, 2023, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details