मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमचंद गुड्डू के कांग्रेस में शामिल होने से नहीं पड़ता फर्क, उपचुनाव में बीजेपी जीतेगी सभी 24 सीटेंः विजयवर्गीय

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उपचुनाव में सभी 24 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया था. उन्होंने कहा कि प्रेमचंद गुड्डू के कांग्रेस में जाने से बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होगा.

bhopal news
कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी

By

Published : Jun 2, 2020, 2:15 PM IST

भोपाल। बीजेपी कार्यालय पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत से मुलाकात की. तीनों नेताओं के बीच तकरीबन एक घंटे तक बैठक चली. बैठक के बाद विजयवर्गीय ने आने वाले उपचुनाव में सभी 24 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है. जबकि कांग्रेस में वापसी करने वाले प्रेमचंद गुड्डू पर उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होने वाला.

कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सांवेर विधानसभा सीट बीजेपी पिछले बार से भी ज्यादा अंतर से जीतेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की जनता को छलने का काम किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही कोई षड़यंत्र रचे लेकिन उपचुनाव में जीत बीजेपी की होगी.

संविधान से इंडिया शब्द को हटाने का करता हूं समर्थन

विजयवर्गीय ने सुप्रीम कोर्ट में संविधान से इंडिया शब्द को हटाने को लेकर दायर याचिका पर समर्थन जताया. उन्होंने कहा कि यह काम बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. वह नैतिक तौर पर इसका समर्थन करते हैं. भारत बोलने से हमे अपनापन छलकता है.

मध्यप्रदेश के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने माना है कि इंदौर में फरवरी में कोरोना आ गया था. इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इंदौर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. स्वाभाविक है कि कोरोना की दस्तक इंदौर में बहुत पहले हुई हो. लेकिन तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया लेकिन अब इंदौर में स्थिति काबू में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details