भोपाल। मध्यप्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे थे, जिस पर तंज कसते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर दिग्विजय सिंह बॉलीवुड में होते तो अमिताभ बच्चन को भी मात दे देते. विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह के बेंगलुरु पहुंचकर धरना देने पर बुधवार को ट्वीट कर तंज कसा है और कहा कि 'बेंगलुरु में नौटंकी! हमारा सौभाग्य है कि ये माननीय राजनीति में हैं. यदि बॉलीवुड में होते तो अमिताभ बच्चन को भी मात दे देते.
...तो अमिताभ बच्चन को भी मात दे देते दिग्विजय सिंहः कैलाश विजयवर्गीय - kailash vijayvargiya
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा है कि दिग्विजय सिंह बॉलीवुड में होते तो अमिताभ बच्चन को भी मात दे देते.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राज्य के कई मंत्रियों और विधायकों के साथ बेंगलुरु पहुंचे और उन 22 विधायकों से मुलाकात करना चाहते थे, जो बेंगलुरु में है, लेकिन मुलाकात न कराए जाने पर दिग्विजय सिंह धरने पर बैठ गए, उन्हें एहतियातन हिरासत में ले लिया गया और फिर जमानत पर छोड़ दिया गया.
राज्य के 22 विधायक इन दिनों बेंगलुरु में हैं. ये सभी विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें से छह विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. इन स्थितियों में भाजपा का आरोप है कि सरकार अल्पमत में है, वहीं कांग्रेस की ओर से भाजपा पर विधायकों को बंधक बनाए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं.