मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस केस पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान, UP में योगी की सरकार,'कभी भी पलट सकती है गाड़ी' - हाथरस

उत्तरप्रदेश के हाथरस केस को लेकर योगी सरकार के समर्थन में उतरे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, बोले- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है, कभी भी गाड़ी पलट सकती है.

Concept image
हाथरस केस पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Sep 30, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 9:44 PM IST

भोपाल।उत्तरप्रदेश के हाथरस में 19 साल की लड़की से हुई रेप की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. इस हाथरस केस के चलते देशभर में रोष व्याप्त है, और उत्तरप्रदेश की योगी सरकार को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय, योगी सरकार के समर्थन में उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में योगी की सरकार है, और कभी भी गाड़ी पलट सकती है.

हाथरस केस पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस पहुंच चुका है. सभी को थोड़ा इंतजार करना होगा, सभी आरोपी जेल जाएंगे. वहीं इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने गैंगस्टर विकास दुबे लेकर कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है, वहां कभी भी गाड़ी पलट जाती है.

बता दें यूपी में हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की घटना सामने आई थी. पीड़िता को घटना के बाद अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार सुबह उसकी हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिये उसे दिल्ली भेजा गया था. और मंगलवार की सुबह युवती की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई.

Last Updated : Sep 30, 2020, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details