भोपाल। झाबुआ उप चुनाव में कांग्रेस निर्णायक बढ़त बनाए हुए है, कांग्रेस कार्यालय में जीत की बधाइयां दी जाने लगी हैं. वहीं चुनाव परिणाम से उत्साहित कांग्रेस, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से सवाल कर रही है कि अब कैलाश विजयवर्गीय को उन लोगों से इस्तीफा मांग लेना चाहिए जो झाबुआ में भाजपा के प्रचार-प्रसार की कमान संभाले हुए थे. जो उप चुनाव को, भारत-पाकिस्तान का चुनाव बना रहे थे. जो कमलनाथ सरकार के खिलाफ अनर्गल और झूठी बयानबाजी कर रहे थे.
झाबुआ उपचुनावः नतीजों पर कांग्रेस का तंज, कैलाश बताएं अब कौन देगा इस्तीफा? नतीजों पर कांग्रेस का तंज Congress stance on the election
झाबुआ उपचुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी-कांग्रेस में खूब बयानबाजी हुई थी. यहां तक कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी के जीतने का दावा करते हुए कहा था कि चुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए.
मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चुनाव परिणाम के पहले बयान दे रहे थे कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा था कि झाबुआ के चुनावों में हम हर हाल में जीतेंगे. उसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराकर भाजपा की सरकार बनाएंगे, लेकिन अब जैसे परिणाम सामने आए हैं और जैसे ही उनकी करारी हार दिख रही है तो अब पलटी मार ली है. अब कह रहे हैं कि झाबुआ कांग्रेस की परंपरागत सीट है तो पलटी मारने में ये लोग माहिर हैं.
कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने झाबुआ में जाकर कहा था कि इस परिणाम के बाद शिवराज सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे और उन्होंने इंदौर आते-आते अपने बयान से पलट गए. अब कह रहे हैं कि ये तो चुनावी भाषण था.