खड़कपुर/भोपाल। जैसे- जैसे बंगाल चुनाव की तारीख पास आ रही हैं वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो को लेकर कहा कि यह पश्चिम बंगाल की जनता का बीजेपी के प्रति स्नेह है. उन्होंने कहा कि खासकर गृह मंत्री के प्रति भी बंगाल की जनता का स्नेह हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने गृहमंत्री के बारे में कहा कि उन्होंने सीएए बिल लाएं, सबसे ज्यादा बंग्लादेश से विस्थापित लोग कहीं हैं तो वो बंगाल में हैं. जो लोग स्थाई नागरिकता के लिए कर रहे थे वो काम गृहमंत्री अमित शाह ने किया है.
'बंगाल की राजनीति में बहुत से ड्रामेबाज, चोट का चुनाव से कोई संबंध नहीं'