भोपाल। महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी, इस मॉब लिंचिंग की घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा है. मामले की जांच आईजी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है. इस हत्या पर कई नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया है. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है.
कैलाश ने ट्विटर पर लिखा- बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, मुंबई के पालघर में हुई तीन लोगों की हत्या की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मुंबई के नजदीक पालघर में दो संतों और उनके ड्राइवर को चोर समझकर ग्रामीणों ने मार डाला. मुंबई जैसे महानगर के नजदीक मॉब लिंचिंग की ये वारदात सोचने को मजबूर करती है.