भोपाल।कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी दुनिया जद्दोजहद कर रही है. भारत में कोरोना से निपटने के लिए तमाम एहतियात आजमाए जा रहे हैं. वहीं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति व माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेटस ने पीएम मोदी की तारीफ की है. बिल गेटस के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने पर सीएम शिवराज सिंह और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बधाई दी है. सीएम ने ट्विटर पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #COVID-19 के खिलाफ जो असाधारण काम किया है, उसका लोहा पूरी दुनिया मान रही है. हमें गर्व है कि वे हमारे नेता हैं और उनके मार्गदर्शन में भारत इस लड़ाई में विश्व का नेतृत्व कर रहा है.
बिल गेट्स ने की पीएम मोदी की तारीफ, शिवराज-कैलाश ने दी बधाई - कोविड-19
कोरोना से लड़ने की पीएम मोदी की कोशिशों की बिल गेटस ने तारीफ की है, जिस पर सीएम शिवराज और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बधाई दी है.
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर लिखा- सराहनीय प्रयास, पीएम मोदी के #Corona Virus से निपटने के प्रयासों की तारीफ पूरे विश्व में हो रही है. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेटस ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर #Corona Epidemic के खिलाफ भारत की तैयारियों की तारीफ की है.
बिल गेट्स ने पत्र लिखकर पीएम मोदी की तारीफ की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व और कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की है. 'मैं कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए आपके नेतृत्व के साथ-साथ आपकी और आपकी सरकार के सक्रिय कदमों की सराहना करता हूं. देश में हॉटस्पाट चिह्नित करने और लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए लॉकडाउन, क्वारेंटाइन के साथ-साथ इस महामारी से लड़ने के लिए जरूरी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना सराहनीय है. आपने रिसर्च और डेवलेपमेंट के साथ-साथ डिजिटल इनोवेशन पर भी काफी जोर दिया है.