भोपाल। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कैलाश सारंग ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया है. उन्होने सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा कि वो भले ही उनसे उम्र में छोटी थी लेकिन हमेशा एक बड़ी बहन का फर्ज निभाया है.
पूर्व सांसद कैलाश सारंग ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि, कहा-एक अच्छी मार्गदर्शक थीं - मध्य प्रदेश समाचार
कैलाश सारंग ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा स्वराज एक अच्छी मार्गदर्शक थीं.
सारंग ने कहा जब वह पहली बार राज्यसभा पहुंचे थे. तो हर बात, हर फैसला सुषमा स्वराज बड़ी बहन की तरह सिखाती थी. स्वराज का अंतिम सफर पर जाना उनके लिए अत्यंत कष्टदायी है.
कैलाश सारंग ने सुषमा स्वराज को एक सच्चा देशभक्त बताते हुए कहा कि जैसे ही धारा 370 हटी, उन्हें बेहद खुशी हुई. उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है. यह उनके जीवन का अंतिम क्षण था. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज की वाणी ओजस्वी थी. वह एक प्रखर वक्ता थी वह अपनी बात रखते समय सबकी बात सुनती भी थीं..