भोपाल। कबीर की पहचान उनकी दो पंक्तियों के दोहों में बसती है. जिन्हें हम 'कबीर के दोहे' (Kabir Ke Dohe) कहते हैं. कोई उन्हें संत तो कोई उन्हें कवि कहता है. इसी महान शख्सियत की जयंती (Kabir Jayanti 2021) प्रतिवर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा (Jyeshtha Purnima) के दिन मनाई जाती है. इस बार यह तिथि 24 जून को है. कबीर मध्यकालीन भारत के प्रथम विद्रोही संत कहे जाते हैं, उनका विद्रोह अंधविश्वास और अंधश्रद्धा के विरोध में सदैव मुखर रहा और समाज में व्याप्त ऊंच-नीच, जाति बिरादरी पर उन्होंने कठोर प्रहार किया. उनका निर्गुण भक्ति स्वरूप हमेशा से जिज्ञासा के केन्द्र में रहा है.
महात्मा कबीर के प्राकट्यकाल में समाज ऐसे चौराहे पर खड़ा था, जहां चारों ओर धार्मिक पाखंड (Kabir On Hypocrisy), जात-पात, छुआछूत, अंधश्रद्धा से भरे कर्मकांड, मौलवी, मुल्ला तथा पंडित-पुरोहितों का ढोंग और सांप्रदायिक उन्माद चरम पर था. आम जनता धर्म के नाम पर दिग्भ्रमित थी. इस पर उनका कुठाराघात बेबाक और बेलौस रहा. मध्यकाल में समाज बंटा हुआ था. अंधविश्वास, अंधश्रद्धा चरम पर थी कबीर ने इन पर निर्ममता से वार किया. तो दूसरी ओर उस काल में भारतीय समाज में विभिन्न धर्मों और समाज के मेल-जोल का मार्ग दिखाया.
Maharana Pratap Jayanti 2021: संघर्ष भरा रहा महाराणा प्रताप का जीवन, जानें उनके जीवन की खास बातें
प्रस्तुत हैं कुछ दोहे जो (Kabir Ke Dohe) साबित करते हैं कि चौराहे पर खड़े इस संत ने पूरे मान और शान से अपनी बात को रखा और सीधे उस परमात्मा की आंखों में आंखें डालकर अपनी बात कही. (Kabir Jayanti 2021)
माटी कहे कुम्हार से, तू क्या रौंदे मोय।
एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूगी तोय॥
माला फेरत जुग गया, गया न मन का फेर ।
कर का मन का डारि दे, मन का मनका फेर॥
माला तो कर में फिरे, जीभ फिरे मुख माहि ।
मनुआ तो चहुं दिश फिरे, यह तो सुमिरन नाहि ॥
पाथर पूजे हरि मिले, तो मैं पूजू पहाड़ ।
घर की चाकी कोई ना पूजे, जाको पीस खाए संसार ॥
कांकर पाथर जोरि कै मस्जिद लई बनाय।