मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: ग्राम पंचायतों से संभाग स्तर तक कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन - भोपाल न्यूज

ग्राम पंचायतों से संभाग स्तर तक कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. खेल का आयोजन ग्रामीण युवाओं में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारना हैं. कबड्डी का संभाग स्तरीय फाइनल मैच 10 मार्च को टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित होगा.

kabaddi tournament organized
कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन

By

Published : Mar 9, 2021, 12:38 AM IST

भोपाल। शहर में पारंपरिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और ग्रामीण युवाओं में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ग्राम पंचायतों से संभाग स्तर तक कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.टूर्नामेंट का आयोजन ग्राम पंचायतों के समूह या क्लस्टर स्तर पर हुआ. जिला स्तरीय टूर्नामेंट खेलकर जीत दर्ज करने वाली जिला टीम संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी.

कुटकीपुरा को हरा अवलिया बनी विजेता

रविवार को टीटी नगर स्टेडियम में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में विकासखंड फंदा की ग्राम पंचायत अरवलिया की टीम और बैरसिया की ग्राम पंचायत कुटकीपुर की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसमें अरवलिया की टीम ने जीत हासिल की. विजेता टीम को संभाग आयुक्त कवीन्द्र कियावत और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए.

खेल भावना हर जगह जरूरी

इस दौरान संभाग आयुक्त कवीन्द्र कियावत ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि खेल भावना हर जगह जरूरी है. टीम भावना के साथ सबको साथ लेकर आगे बढ़ते है और हार-जीत की परवाह किए बिना हमेशा संघर्ष को तैयार रहते है.

पढ़ें:शाजापुर: सरस्वती विद्यापीठ ने अखिल भारतीय खेलों का किया आयोजन

जीवन में खेल बहुत जरूरी

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कार्यक्रम में आए सभी युवाओं को बताया कि जीवन में खेल बहुत जरूरी है. सभी छात्र और छात्राओं को किसी न किसी खेल में जरुर भाग लेना चाहिए. इससे आप में आत्मविश्वास बढ़ेगा और भविष्य में निर्णय लेने में आपको मदद मिलेगी.

10 मार्च को खेला जाएगा संभाग स्तरीय फाइनल

जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा ने बताया कि कबड्डी का संभाग स्तरीय फाइनल मैच 10 मार्च को टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details