मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RSS के दर पर सिंधिया, हेडगेवार स्मृति भवन का किया दौरा - Hedgewar Smriti Bhavan

बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक हेडगेवार के स्मृति भवन का दौरा किया. जहां उन्होंने कहा कि, हेडगेवार स्मृति भवन राष्ट्र को समर्पित एक केंद्र है, देश में हर कोई यहां से प्रेरित है.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Aug 25, 2020, 5:45 PM IST

नागपुर/भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज नागपुर दौरे पर थे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक हेडगेवार के स्मृति भवन का दौरा किया. इससे पहले सिंधिया हेडगेवार के घर भी गए थे, जहां उन्होंने कहा कि, हेडगेवार स्मृति भवन राष्ट्र को समर्पित एक केंद्र है, देश में हर कोई यहां से प्रेरित है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा ये उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है, मैं एक भाजपा कार्यकर्ता हूं, इसलिए मैं उस मुद्दे पर कुछ नहीं कहूंगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया

सांसद सिंधिया कांग्रेस छोड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और उसके बाद पहली बार उन्होंने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हेडगेवार स्मारक का दौरा किया. इस बार उन्होंने स्मारक स्थल का दौरा किया है. उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि, क्या वो संघ मुख्यालय जाएंगे और सरसंघचालक मोहन भागवत से मिलेंगे,

ABOUT THE AUTHOR

...view details